Krishnappa Gowtham smashes 31 runs off an over in Deodhar Trophy Final |वनइंडिया हिंदी

2019-11-04 71

Krishnapa Gowtham Smashes 28 Runs Off An Over In Deodhar Trophy Final against India C at Ranchi. Krishnappa Gowtham scored 35 off just 10 balls in first innings of the match. Krishnappa Gowtham brutally victimised diwesh pathaniya in 49th over of the innings. With this brilliant knock, Gowtham is knocking the door of Indian Team. Earlier this year, He made 134 runs off just 56 balls and took wickets in the KPL 2019.

कृष्णप्पा गौतम का जलवा घरेलू क्रिकेट में इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. कर्नाटक का ये ऑलराउंडर लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहा है. देवधर ट्रॉफी में एक बार फिर कृष्णप्पा गौतम ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया की दावेदारी ठोक दी है. कृष्णप्पा गौतम ने इंडिया बी के लिए खेलते हुए महज 10 गेंदों में ही 35 रन ठोक डाले. दिलचस्प बात ये रही कि कृष्णप्पा गौतम ने एक ही ओवर में 31 रन ठोके. इंडिया सी के गेंदबाज दिवेश पठानिया को गौतम ने कूट डाला. ओवर की पहली गेंद पर केदार जाधव ने एक सिंगल लिया. इसके बाद अगली गेंद नो बॉल रही. जिसपर कृष्णप्पा गौतम ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद फ्री हिट थी गौतम ने उसे छक्के के लिए पहुंचा दिया.

#KrishnappaGowtham #DeodharTrophyFinal #DiweshPathania